राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार
/
09/11/2022
/
10:45 AM - 2:00 PM
दिनांक 9 -11 -2022 को राजकीय महाविद्यालय, हल्द्वानी शहर, गौलापार में उत्तराखंड राज्य के 22 स्थापना दिवस पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम हुए| इस कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रोफेसर प्रवीण जोशी जी ने दीप प्रज्वलित किया|
प्राचार्य प्रोफेसर संजय कुमार ने महाविद्यालय के कार्यों की भावी रूपरेखा एवं मिशन एवं विजन को निदेशक महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया| कार्यक्रम सरस्वती वंदना से प्रारंभ होकर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ| इस अवसर पर कुलगीत का लोकार्पण किया गया, जिसे डॉ डी सी पांडे द्वारा रचित किया गया है|
डॉ सुरेंद्र विक्रम सिंह पडियार ने उत्तराखंड राज्य संघर्ष विषय पर विस्तार पूर्वक बताया| डॉ सुरेश जोशी ने उत्तराखंड राज्य का परिचय दिया| इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ अर्चना जोशी ने उत्तराखंड मेरी मातृभूमि गीत गाया| कार्यक्रम में डॉ कल्पना भंडारी, भूगर्भ विज्ञान के नेतृत्व में छात्राओं ने भू कानून पर सुंदर गीत प्रस्तुत किया|
कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ दीप चंद्र पांडे ने अपने ज्ञान एवं अनुभव द्वारा सफलतापूर्वक किया|