Connect With Us

gdchaldwani@gmail.com

Call For Inquiry

+91-5946-293700

गणतंत्र दिवस २०२३

Home Events गणतंत्र दिवस २०२३

गणतंत्र दिवस २०२३

गणतंत्र दिवस २०२३
राजकीय महाविद्यालय, हल्द्वानी शहर गौलापार / 26/01/2023 / 09:00 AM - 12:00 PM

आज दिनांक 26-01-2023 को राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए|  कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. संजय कुमार द्वारा तिरंगा ध्वज फहराकर किया गया| शहीद सैनिकों के को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए| संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिचित्र पर माल्यार्पण किया गया| तत्पश्चात वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. दीप चंद्र पांडे द्वारा उच्च शिक्षा निदेशालय से प्राप्त संदेश का वाचन किया गया| महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाया गया| डॉ. डी सी पांडेय द्वारा उच्च शिक्षा निदेशालय से प्राप्त सन्देश का वाचन किया गया| डॉ सुरेंद्र पडियार द्वारा गणतंत्र के इतिहास और संघर्ष से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया| इस अवसर पर महाविद्यालय के सत्र २०२२-२०२३ हेतु  शिक्षक अभिभावक संघ की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जिसमें अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह गजरौला, उपाध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह बिष्ट, सचिव डॉ डीसी पांडे, सह सचिव श्री बहादुर बिष्ट, कोषाध्यक्ष श्री निखिल सुनाल, का संरक्षक प्राचार्य महोदय द्वारा स्वागत किया गया| कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्चना जोशी द्वारा किया गया |इस अवसर पर डॉ सुरजीत कंडारी, डॉ उषा, डॉ अंकिता, डॉ नम्रता, डॉ सुरभि गुप्ता, डॉ कंचन, डॉ खुशबू, डॉ. सुरेश, श्री हिमांशु शर्मा, श्री नौला, श्री संभल, नरेंद्र ,अशोक आदि उपस्थित रहे|

गणतंत्र दिवस २०२३

गणतंत्र दिवस २०२३

गणतंत्र दिवस २०२३

गणतंत्र दिवस २०२३

गणतंत्र दिवस २०२३

गणतंत्र दिवस २०२३

Do you have any query regarding your career ?