Connect With Us

gdchaldwani@gmail.com

Call For Inquiry

+91-5946-293700

राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के अंतर्गत शैक्षिक जागरूकता अनुकूलन एक दिवसीय शिविर

Home Events राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के अंतर्गत शैक्षिक जागरूकता अनुकूलन एक दिवसीय शिविर

राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के अंतर्गत शैक्षिक जागरूकता अनुकूलन एक दिवसीय शिविर

राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के अंतर्गत शैक्षिक जागरूकता अनुकूलन एक दिवसीय शिविर
राजकीय महाविद्यालय, हल्द्वानी शहर गौलापार / 01/11/2022 / 11:00 AM - 02:00 PM

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शैक्षिक जागरूकता अनुकूलन एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया| डॉ. सुरजीत कंडारी द्वारा सभी प्राध्यापकों का एक संक्षिप्त परिचय दिया गया, उसके पश्चात डॉक्टर सुरेंद्र विक्रम सिंह पडियार द्वारा शिविर की प्रस्तावना प्रस्तुत की गई| इसी क्रम में आपदा प्रबंधन की जानकारी डॉ. कल्पना भंडारी द्वारा, वित्तीय साक्षरता की जानकारी डॉ. ऋषभ तोमर द्वारा एवं संचार कौशल की जानकारी डॉ. अर्चना जोशी द्वारा दी गई| कार्यक्रम के केंद्र में रहे डॉ. दीप चंद्र पांडे ने कुमाऊनी भाषा एवं संस्कृति से अपना उद्बोधन प्रारंभ कर समस्त कार्यक्रम और कौशल पाठ्यक्रम की रूपरेखा का चित्रण किया कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में हिमांशु (वरिष्ठ सहायक) ने विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन और एबीसी में आईडी बनाए जाने के संबंध में जानकारी दी| कार्यक्रम का संचालन डॉ. कंचन जोशी द्वारा किया गया| प्राचार्य प्रो. संजय कुमार द्वारा सभी छात्रों को नई शिक्षा नीति के लाभ एवं भविष्य में आने वाली संभावनाओं से अवगत कराया गया| अंत में डॉ. अंकिता चंदोला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ| इस अवसर पर डॉ. सुरेश चंद्र जोशी, डॉ. गुंजन माथुर, डॉ. कमलेश, डॉ. महेश, डॉक्टर नम्रता, डॉ हिमांशु ,अशोक विजय एवं महेश आदि उपस्थित रहे|

राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के अंतर्गत शैक्षिक जागरूकता अनुकूलन एक दिवसीय शिविर

राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के अंतर्गत शैक्षिक जागरूकता अनुकूलन एक दिवसीय शिविर

Do you have any query regarding your career ?